अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 22 लोगों की मौत
10-Dec-2025 12:26 PM
इंडोनेशिया में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 22 लोगों की मौत

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार (9 दिसंबर) को एक सात मंजिला इमारत में आग लग गई. न्यूज एजेंसी एपी ने पुलिस के हवाले से बताया है कि हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. जान गंवाने वालों में 15 महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं. आग की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की भी मौत हुई है. 

जकार्ता पुलिस ने बताया कि कई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया और अब इमारत के अंदर फंसे संभावित पीड़ितों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, दोपहर में पहली मंजिल से आग की शुरुआत हुई और फिर यह ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. 

आग से प्रभावित हुई इस इमारत में टेरा ड्रोन इंडोनेशिया का दफ्तर चलता था. यह कंपनी कृषि से लेकर खनन क्षेत्र तक में हवाई सर्वे संबंधी गतिविधियों के लिए ड्रोन मुहैया करवाती है. आग लगने के समय, कई कर्मचारी दफ्तर के अंदर ही दोपहर का भोजन कर रहे थे, जबकि कई कर्मचारी भोजन के लिए दफ्तर के बाहर गए हुए थे. (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट