अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का दावा किया.
पेनसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा, "बीते दस महीनों में मैंने आठ युद्ध ख़त्म किए, जिनमें कोसोवो-सर्बिया, पाकिस्तान और भारत शामिल हैं. इसराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, आर्मेनिया और अज़रबैजान, ये सब भी आमने-सामने थे.”
उन्होंने कहा, “मुझे ये कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा, कंबोडिया और थाईलैंड आज फिर शुरू हो गए. कल मुझे एक फ़ोन कॉल करना है...मैं फ़ोन करूंगा और दो बहुत ताक़तवर देशों, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे युद्ध को रोक दूंगा.”
उन्होंने कहा, “वे फिर आमने-सामने हैं. लेकिन मैं कर दूंगा. हम ताकत के साथ शांति बना रहे हैं..."
सोमवार से ही थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमाई इलाक़ों में फिर से संघर्ष छिड़ गया है.
इसी साल मई में दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच जब संघर्ष छिड़ा था तो ट्रंप ने मध्यस्थता का दावा किया था और संघर्षविराम पर सहमति बनी थी. दोनों देशों के बीच संघर्षों में मई से अबतक 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. (bbc.com/hindi)


