अंतरराष्ट्रीय
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच दूसरे दिन भी सीमा पर लड़ाई जारी रहने के बाद अमेरिका ने दोनों देशों से तुरंत युद्ध की स्थिति ख़त्म करने के लिए कहा है.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि दोनों देशों को अक्तूबर में हुए शांति समझौते पर अमल करना चाहिए.
अक्तूबर में, थाईलैंड और कंबोडिया ने मलेशिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक समारोह में युद्ध विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. उस समय, ट्रंप ने सीमा संघर्ष को ख़त्म करने को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया था.
सोमवार को लंबे समय से चले आ रहे ज़मीनी विवाद को लेकर फिर से झड़पें शुरू हो गईं, जिसके कारण हज़ारों नागरिकों को विस्थापित होना पड़ा है.
थाईलैंड ने कहा है कि झड़पें छह सीमावर्ती प्रांतों तक फैल गई हैं, और उसके पांच सैनिक मारे गए हैं. कंबोडिया का कहना है कि थाई हमलों में उसके सात नागरिक मारे गए हैं.(bbc.com/hindi)


