अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आग से 22 लोगों की मौत
10-Dec-2025 8:45 AM
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आग से 22 लोगों की मौत

-डियरबेल जॉर्डन

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के एक ऑफ़िस बिल्डिंग में लगी आग में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है.

सात मंज़िला इस बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर आग लगी. शहर के पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुरनोमो कॉन्ड्रो ने बताया कि आग लगने के समय कुछ कर्मचारी दोपहर का खाना खा रहे थे.

पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि पहली मंज़िल पर एक बैटरी फटने से आग शुरू हुई और फिर ऊपर की ओर फैल गई. यह बिल्डिंग ड्रोन बनाने वाली एक कंपनी की है.

पुलिस के अनुसार, मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं हैं, जिनमें एक महिला गर्भवती थी. पुलिस को आशंका है कि अधिकतर लोगों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई है. 

राहत और बचाव के लिए फ़ायर ब्रिगेड ने 28 गाड़ियां और करीब 100 दमकलकर्मी को तैनात किया था.

हालांकि आग बुझा दी गई है और रेस्क्यू टीमें अब ऊपरी मंज़िलों पर तलाशी अभियान चला रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट