अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे एआई चिप जायंट कंपनी एनवीडिया को चीन में "अप्रूव्ड ग्राहकों" को एडवांस्ड एच200 चिप बेचने की अनुमति देंगे.
ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हम राष्ट्रीय सुरक्षा का ध्यान रखेंगे, अमेरिकी लोगों के लिए नौकरियां क्रिएट करेंगे, और एआई में अमेरिका की बढ़त को बनाए रखेंगे."
यह फ़ैसला एएमडी जैसी अन्य अमेरिकी चिप कंपनियों पर भी लागू होगा. यह क़दम एनवीडिया के प्रमुख जेनसन हुआंग की ओर से व्यापक स्तर पर लॉबिंग के बाद आया, जो पिछले हफ़्ते समर्थन जुटाने वॉशिंगटन गए थे.
बीबीसी न्यूज़ को दिए एक बयान में एनवीडिया ने राष्ट्रपति ट्रंप के इस फ़ैसले की सराहना की.
एनवीडिया दुनिया की अग्रणी और सबसे वैल्युएबल चिप कंपनी है. यह कंपनी हाल के महीनों में अमेरिका और चीन के बीच खींचतान के केंद्र में रही, जिसकी वजह से उसे अपनी सबसे एडवांस्ड चिप चीन को बेचने से रोका गया.
ट्रंप ने जुलाई में इस चिप-बिक्री प्रतिबंध को पलट दिया था, लेकिन उन्होंने मांग की थी कि एनवीडिया अपनी चीनी कमाई का 15 फ़ीसदी अमेरिकी सरकार को दे. इसके बाद, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि चीन ने अपनी टेक कंपनियों को एनवीडिया की चिप खरीदने से रोकने का आदेश दिया था.
हालांकि, अब ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा है, "अमेरिका को 25 फ़ीसदी का भुगतान किया जाएगा." (bbc.com/hindi)


