अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह थोड़ा निराश हैं क्योंकि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग को रोकने से जुड़े प्रस्ताव को अब तक नहीं पढ़ा है.
ट्रंप ने रविवार को कहा, "हमने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की है. मैं थोड़ा निराश हूं क्योंकि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अब तक प्रस्ताव को पढ़ा नहीं है."
उन्होंने कहा, "रूस इससे राज़ी है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ज़ेलेंस्की इससे सहमत हैं. उनके लोगों को यह पसंद है लेकिन वह तैयार नहीं हैं."
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोकने के लिए लगातार बातचीत चल रही है. इस बीच रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार बमबारी की ख़बरें भी आ रही हैं.
रूस ने यूक्रेन पर शनिवार को रातभर हवाई हमले किए. यूक्रेन के एक बड़े औद्योगिक शहर क्रेमेनचुक के मेयर ने बताया कि शहर पर 'बड़े स्तर' का हमला हुआ.
वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने अलग-अलग इलाक़ों में यूक्रेन के 77 ड्रोन मार गिराए. (bbc.com/hindi)


