अंतरराष्ट्रीय

सूडान में किंडरगार्टन पर हमला, 50 लोगों की मौत, 33 बच्चे शामिल
07-Dec-2025 11:13 AM
सूडान में किंडरगार्टन पर हमला, 50 लोगों की मौत, 33 बच्चे शामिल

सूडान के कालोकी शहर में हुए ड्रोन हमले में एक किंडरगार्टन (छोटे बच्चों का स्कूल) को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हुई. मरने वालों में 33 बच्चे शामिल हैं.

गुरुवार को हुए इस हमले के लिए सूडान के डॉक्टर्स नेटवर्क और सेना ने अर्द्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ़) को ज़िम्मेदार ठहराया है.

आरएसएफ़ की ओर से इस पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

अर्द्धसैनिक समूह ने इसके उलट सेना पर आरोप लगाया है कि उसने शुक्रवार को दारफ़ुर क्षेत्र में एक ड्रोन हमले में एक बाज़ार और चाड की सीमा से लगे अद्रे बॉर्डर क्रॉसिंग पर स्थित फ्यूल डिपो को निशाना बनाया.

अप्रैल 2023 से सूडान गृहयुद्ध की चपेट में है. आरएसएफ़ और सेना के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है. दोनों पहले सहयोगी थे, लेकिन अब एक-दूसरे के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट