अंतरराष्ट्रीय

भ्रष्टाचार से जुड़ी जांच के बीच ज़ेलेंस्की के नज़दीकी सलाहकार ने दिया इस्तीफ़ा
29-Nov-2025 9:05 AM
भ्रष्टाचार से जुड़ी जांच के बीच ज़ेलेंस्की के नज़दीकी सलाहकार ने दिया इस्तीफ़ा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ एंड्री यरमक ने अपने अपार्टमेंट में चल रही भ्रष्टाचार-रोधी एजेंसी की रेड के बीच पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

रूस के साथ जारी जंग के बीच 54 साल के यरमक ज़ेलेंस्की के सबसे नज़दीकी सलाहकार में से एक रहे हैं. लेकिन ज़ेलेंस्की के शीर्ष अधिकारियों पर 10 करोड़ डॉलर के भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों के बीच आलोचकों की तरफ़ से उनपर भी इस्तीफ़े का दबाव बनाया जा रहा था.

जबकि न तो ज़ेलेंस्की और न ही उनके नज़दीकी यरमक पर अब तक इसमें शामिल होने के आरोप हैं.

हालांकि अब से थोड़ी ही देर पहले यूक्रेन की भ्रष्टाचार-रोधी एजेंसियों ने यरमक के अपार्टमेंट की तलाशी शुरू की थी.

यरमक का कहना था कि वह इसमें जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट