अंतरराष्ट्रीय
-कैथरीन आर्मस्ट्रांग
ब्राज़ील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 27 साल और तीन महीने की जेल की सज़ा शुरू करने का आदेश दिया है.
उनके ऊपर तख़्तापलट की साज़िश रचने और अपने वामपंथी विरोधी लूला डी सिल्वा की हत्या करने की साज़िश रचने का दोषी पाया गया.
जस्टिस एलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने कहा कि 'केस का आख़िरी फ़ैसला आ गया है और अब आगे कोई अपील नहीं हो सकती.'
70 साल के बोल्सोनारो राजधानी ब्रासीलिया की जेल में अपनी सज़ा काटना शुरू करेंगे, जहाँ उन्हें शनिवार से हिरासत में रखा गया है.
उन्हें तब हिरासत में लिया गया जब घर पर नज़रबंदी के दौरान उन्होंने निगरानी मॉनिटर को हटा दिया था. बाद में उन्होंने माना कि उन्होंने मॉनिटर को खोलने की कोशिश की थी. हालांकि कहा कि उनका भागने का कोई इरादा नहीं था.
जस्टिस मोरेस ने अपने आदेश में बोल्सोनारो को फ़ुल-टाइम मेडिकल केयर देने को कहा है, क्योंकि बोल्सोनारो की मेडिकल टीम ने सेहत को लेकर चिंता जताई थी.(bbc.com/hindi)


