अंतरराष्ट्रीय

चीन ने समय से पहले भेजा शेनझू-22 अंतरिक्ष यान
25-Nov-2025 8:17 PM
चीन ने समय से पहले भेजा शेनझू-22 अंतरिक्ष यान

चीन ने मंगलवार को जल्दबाजी में एक मानवरहित अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है. इससे पहले के मिशन के रिटर्न कैप्सूल में गड़बड़ी आने के बाद उसके स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के पास वापस पृथ्वी पर आने का कोई जरिया नहीं है. 

लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट के जरिए शेनझू-22 अंतरिक्ष यान मंगलवार दोपहर को जियुकुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से रवाना हुआ. सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने इस उड़ान का फुटेज दिखाया है. हाल में शेनझू मिशनों का इस्तेमाल चीन के तियांगोंग स्पेस स्टेशन पर क्रू को ले जाने के लिए होता रहा है. स्टेशन पर मौजूद तीन अंतरिक्षयात्रियों की टीम हर छह महीने पर बदल जाती है. 

चीनः अनंत अंतरिक्ष का तन्हा राही

शेनझू -22 को 2026 में अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाना था. हालांकि, शेनझू-20 रिटर्न कैप्सूल से संदिग्ध अंतरिक्ष कचरे की टक्कर के बाद उसे पृथ्वी पर लाना सुरक्षित नहीं रह गया है. ऐसे में क्रू मेंबर कुछ समय के लिए अंतरिक्ष में फंस गए हैं. शेनझू-20 की टीम शेनझू-21 के जरिए 14 नवंबर को धरती पर लौट आई. हालांकि, यह वापसी तय समय से नौ दिन बाद हुई. (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट