अंतरराष्ट्रीय
मंगलवार को ईरान में एक आदमी को सार्वजनिक रूप से फांसी दी गई. इस आदमी को दो महिलाओं के साथ बलात्कार का दोषी करार दिया गया था. यह घटना उत्तरी प्रांत सेमनान की है. यह जानकारी अदालत की तरफ से दी गई है.
ईरान के न्याय तंत्र के आधिकारिक आउटलेट मिजान ऑनलाइन ने खबर दी है कि फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद बास्ताम टाउन में फांसी की सजा दी गई. मिजान ने प्रांतीय न्यायालय के प्रमुख मोहम्मद अकबरी का हवाला देकर लिखा है कि फैसले की "बारीकी से समीक्षा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पुष्टि की और उस पर अमल किया गया."
प्रांतीय प्रशासन का कहना है कि उस आदमी ने "दो औरतों को धोखा दिया था और बलपूर्वक और धमका कर बलात्कार किया था." दोषी आदमी की पहचान और सजा दिए जाने की तारीख की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.
ईरान में आमतौर पर मौत की सजा जेल की अंदर दी जाती है. हालांकि, इससे दो हफ्ते पहले भी हत्या के दोषी एक आदमी को सरेआम फांसी की सजा दी गई थी. एमनेस्टी इंटरनेशनल और दूसरे मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, ईरान चीन के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा लोगो को मौत की सजा मिलती है. (dw.com/hi)


