अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले साल अप्रैल में करेंगे चीन का दौरा
25-Nov-2025 11:52 AM
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले साल अप्रैल में करेंगे चीन का दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल अप्रैल में चीन का दौरा करेंगे.

दोनों नेताओं के बीच फ़ोन पर बातचीत हुई थी. ट्रंप ने कहा कि बीजिंग जाने पर उन्होंने अपनी रज़ामंदी दे दी है.

उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अगले साल के आख़िर में स्टेट विज़िट के लिए अमेरिका आमंत्रित किया है.

ट्रंप और चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि ताज़ा फ़ोन कॉल में दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रूस-यूक्रेन युद्ध, फ़ेंटानिल और ताइवान समेत कई मुद्दों पर बात हुई.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा, "चीन के साथ हमारे रिश्ते बहुत मज़बूत हैं!"

चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के हवाले से एक बयान जारी कर कहा है, "दोनों देशों को "रिश्तों में गर्मजोशी को बनाए रखना चाहिए, बराबरी, सम्मान और आपसी हितों के आधार पर सही दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहिए."

दोनों नेता अक्तूबर में दक्षिण कोरिया में मिले थे जिसके बाद टैरिफ़ को लेकर उनके बीच एक समझौते पर सहमति बनी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट