अंतरराष्ट्रीय
पूर्व एफ़बीआई डायरेक्टर जेम्स कोमी और न्यूयॉर्क अटार्नी जनरल लेटेटिया जेम्स के ख़िलाफ़ आपराधिक केस ख़ारिज कर दिया गया है.
अमेरिकी जज ने कहा कि आरोप लगाने वाले अभियोजक को ग़ैरक़ानूनी तरीके से नियुक्त किया गया था.
जज कैमरन क्यूरी ने कहा कि लिंडसे हैलिगन कभी भी इस पद के लिए योग्य नहीं थे, जिन्हें ट्रंप ने अपने दो राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ आरोप लगाने के लिए नियुक्त किया था.
कोमी और जेम्स ने ख़ुद को निर्दोष बताया और इस केस को राजनीतिक बताया.
इस फ़ैसले पर व्हाइट हाउस ने बीबीसी से कहा कि ‘कोमी और जेम्स के ख़िलाफ़ आरोपों के तथ्य नहीं बदले हैं और यह इस मामले में आख़िरी फ़ैसला नहीं है.’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार कोमी और जेम्स पर हमला कर चुके हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "वे सब बहुत ज्यादा दोषी हैं", और बाद में जोड़ा, "न्याय होना चाहिए, अभी."
सोमवार के अपने फैसले में जज क्यूरी ने लिखा कि व्हाइट हाउस के पूर्व सहयोगी हैलिगन को ग्रैंड जूरी के सामने आरोप लगाने का अधिकार नहीं था. (bbc.com/hindi)


