अंतरराष्ट्रीय

मेक्सिको में सरकार के ख़िलाफ़ हज़ारों लोगों का प्रदर्शन, झड़पों में 120 घायल
16-Nov-2025 12:19 PM
मेक्सिको में सरकार के ख़िलाफ़ हज़ारों लोगों का प्रदर्शन, झड़पों में 120 घायल

मेक्सिको की पुलिस के मुताबिक़, मेक्सिको सिटी में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में कम से कम 120 लोग घायल हुए हैं. इनमें 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

ये प्रदर्शनकारी शनिवार को मेक्सिको की राजधानी में हिंसक अपराध और राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम की सरकार के ख़िलाफ़ मार्च करने उतरे. ये प्रदर्शन दूसरे शहरों में भी हुए.

प्रदर्शनकारियों ने नेशनल पैलेस की सुरक्षा बैरिकेड का हिस्सा तोड़ दिया, जहां शीनबाम रहती हैं. परिसर की सुरक्षा कर रही पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

मेक्सिको सिटी के सुरक्षा प्रमुख पाब्लो वाज़केज़ ने पत्रकारों से कहा कि अधिकारियों ने लूट और हमले सहित कई अपराधों में 20 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

राष्ट्रपति शीनबाम ने कहा कि यह मार्च दक्षिणपंथी नेताओं ने फंड किए थे, जो उनकी सरकार का विरोध करते हैं.

यह रैली 'जेन ज़ी' युवा समूहों ने आयोजित की थी और इसे उन लोगों का समर्थन मिला जो हाई-प्रोफ़ाइल हत्याओं के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें उरुआपान के मेयर कार्लोस मंज़ो की हत्या भी शामिल है.

मंज़ो को 1 नवंबर को 'डे ऑफ़ द डेड' फ़ेस्टिवल में गोली मार दी गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट