अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक मानी जाने वालीं मार्जोरी ग्रीन क्यों हुईं उनके ख़िलाफ़?
16-Nov-2025 10:53 AM
डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक मानी जाने वालीं मार्जोरी ग्रीन क्यों हुईं उनके ख़िलाफ़?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन कांग्रेसवुमन मार्जोरी टेलर ग्रीन के बीच बढ़ते मतभेद अब सार्वजनिक विवाद में बदल गए हैं.

ग्रीन, ट्रंप की सबसे मज़बूत समर्थकों में से एक हैं. हाल के दिनों में उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ट्रंप अब भी "अमेरिका फ़र्स्ट" को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने एपस्टीन फ़ाइलों के प्रबंधन को लेकर भी ट्रंप की आलोचना की.

यह विवाद तब सामने आया जब सदन इस बात पर विचार करने वाला है कि एपस्टीन फ़ाइलों को सार्वजनिक किया जाए या नहीं.

ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में ग्रीन को 'सनकी' कहा. इसके बाद उन्होंने शनिवार को ग्रीन को 'गद्दार' बताते हुए कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में उन्हें हराया जाना चाहिए.

ट्रंप ने शुक्रवार रात पोस्ट किया, "मैं जो कुछ भी देखता हूं वह यह है कि सनकी मार्जोरी बस शिकायत, शिकायत और शिकायत करती हैं!"

ट्रंप ने दावा किया कि ग्रीन उनके ख़िलाफ़ तब गईं जब उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें अपने राज्य जॉर्जिया में गवर्नर या सीनेटर के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगले साल होने वाले मिडटर्म चुनावों में वह ग्रीन के ख़िलाफ़ लड़ने वाले किसी भी रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी का समर्थन करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट