अंतरराष्ट्रीय

ग्लेनडेल (अमेरिका), 5 मई। अमेरिका में फीनिक्स उपनगर के एक रेस्तरां में रविवार रात हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ग्लेनडेल पुलिस विभाग के अधिकारी मोरोनी मेंडेज़ ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को रात लगभग सात बजकर 45 मिनट पर अल कैमरोन गिगांटे मैरिसकोस एंड स्टीकहाउस में गोलीबारी की सूचना मिली।
‘केपीएचओ-टीवी’ के अनुसार, मेंडेज़ ने बताया कि (गोलीबारी में) तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
मेंडेज़ ने कहा, ‘‘जाहिर है कि यहां बहुत सारे लोग थे। बहुत सारे लोग किसी न किसी तरह के कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। जिस किसी के पास भी जानकारी है, कृपया आगे आकर हमें बताएं क्योंकि जैसा कि हमने बताया कि तीन लोग मारे गए हैं। ऐसे में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम पूरी और गहन जांच करें और पीड़ितों के साथ सही व्यवहार करें।’’
पुलिस का मानना है कि इस घटना में एक से ज़्यादा ‘हमलावर’ शामिल थे।
मेंडेज ने कहा कि जांचकर्ताओं ने किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। (एपी)