अंतरराष्ट्रीय

ज़ेलेंस्की बोले- बिना दबाव के यूक्रेन के साथ जंग ख़त्म नहीं करेगा रूस
05-May-2025 8:37 AM
ज़ेलेंस्की बोले- बिना दबाव के यूक्रेन के साथ जंग ख़त्म नहीं करेगा रूस

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि बिना दबाव के रूस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में वास्तविक क़दम नहीं उठाएगा. उन्होंने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने को ज़रूरी बताया.

ज़ेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज 54वां दिन है जब रूस ने पूर्ण युद्ध विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को भी नज़रअंदाज़ किया है. हमारा मानना ​​है कि युद्ध विराम किसी भी समय संभव है, ये आज से भी शुरू हो सकता है, और कूटनीति को वास्तविक मौका देने के लिए इसे कम से कम 30 दिनों तक चलना चाहिए."

उन्होंने कहा, "तीन चीज़ें ज़रूरी हैं: रूस पर कड़े प्रतिबंध, यूक्रेन के लिए निरंतर समर्थन, और पूरे यूरोप में रक्षा सहयोग बढ़ाना. रूस को पता होना चाहिए कि यूरोपीय लोग अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं."

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रविवार, 4 मई को चेक गणराज्य के राष्ट्रपति पीटर पावेल से मुलाकात की.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ प्राग में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों से रूस पर दबाव डालने की अपील की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट