अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया चुनाव में विपक्ष के नेता को हराने वाली अली फ़्रांस कौन हैं?
04-May-2025 8:41 AM
ऑस्ट्रेलिया चुनाव में विपक्ष के नेता को हराने वाली अली फ़्रांस कौन हैं?

ऑस्ट्रेलिया 2025 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और लिबरल-नेशनल गठबंधन के नेता पीटर डटन, लेबर पार्टी की अली फ़्रांस से चुनाव हार गए हैं.

अली फ़्रांस ने डिक्सन सीट पर पीटर डटन को हराकर यह जीत हासिल की है.

पीटर डटन पिछले 24 सालों से इस सीट पर लगातार जीतते आ रहे थे. लेकिन अब वे अपनी ही सीट हारने वाले पहले संघीय विपक्षी नेता बन गए हैं.

अली फ़्रांस 49 साल की हैं और कई सालों से डिक्सन के मुद्दों को लेकर मेहनत कर रही थीं.

उन्होंने साल 2019 में पहली बार चुनाव लड़ा था और तब उन्हें 45.4 फ़ीसदी वोट मिले थे.

साल 2022 में उनका वोट प्रतिशत बढ़कर 48.3 फ़ीसदी हो गया था.

अली फ़्रांस एक पूर्व पत्रकार, कम्युनिकेशन मैनेजर और पैरा एथलीट रही हैं.

वे क्वींसलैंड राज्य के पूर्व मंत्री पीटर लॉलर की बड़ी बेटी हैं और एक सिंगल मदर हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट