अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलियाई चुनाव लेबर पार्टी के एंथनी अल्बनीज़ की ज़ोरदार जीत
03-May-2025 10:46 PM
ऑस्ट्रेलियाई चुनाव लेबर पार्टी के एंथनी अल्बनीज़ की ज़ोरदार जीत

ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने दूसरी बार आम चुनाव जीत लिया है.

लेबर पार्टी के एंथनी अल्बनीज़ ने ऑस्ट्रेलियाई चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है और वो दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

ऑस्ट्रेलिया में आधिकारिक तौर पर वोटों की गिनती अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगी. लेकिन कंजर्वेटिव लिबरल-नेशनल गठबंधन को देशभर में मिली करारी हार के बाद लेबर पार्टी के बहुमत में इजाफा हुआ है.

एंथनी अल्बनीज़ ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई मूल्यों के लिए वोट किया है."

गठबंधन के नेता पीटर डटन खुद अपनी सीट पर चुनाव हार गए हैं. ये सीट बीते 24 साल से उनके पास थी. उन्होंने हार की पूरी जिम्मेदारी ली है.

एंथनी की जीत के बाद ब्रिटेन और अमेरिका दोनों ने कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की ओर देख रहे हैं.

पूरे देश में लेबर पार्टी के वोट में इजाफा देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया में 20 साल में पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री लगातार दूसरा चुनाव जीतने में कामयाब हुआ है.

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के अनुमान के मुताबिक लेबर पार्टी को 85 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं गठबंधन के हिस्से में 40 सीटें आ सकती हैं. ग्रीन पार्टी एक से दो सीटों पर आगे चल रही है.

बाकी दूसरे दलों और निर्दलीय नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

इस साल की शुरुआत में हुए कुछ सर्वे में अल्बनीज़ की लोकप्रियता में काफी कमी देखने को मिल रही थी.

पांच हफ्ते तक चले चुनावी अभियान में हेल्थ केयर, जलवायु परिवर्तन, इंटरनेशनल रिलेशन जैसे मुद्दों का बोलबाला रहा. अल्बनीज़ इनमें से अधिकतर को साधने में कामयाब रहे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट