अंतरराष्ट्रीय

सिंगापुर में मतदान संपन्न, लंबे समय से सत्तारूढ़ पार्टी को बड़ी जीत की उम्मीद
03-May-2025 8:04 PM
सिंगापुर में मतदान संपन्न, लंबे समय से सत्तारूढ़ पार्टी को बड़ी जीत की उम्मीद

सिंगापुर, 3 मई (एपी)। सिंगापुर में शनिवार को आम चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। इसे प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की पहली अहम परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने पिछले वर्ष पदभार ग्रहण किया था।

उम्मीद की जा रही है कि वोंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी)अपने 66 साल के प्रभुत्व को कायम रखने में सफल होगी। लेकिन सभी की नजर इसपर है कि क्या विपक्ष बढ़त हासिल कर पाएगी या नहीं, क्योंकि लोग सख्त सरकारी नियंत्रण और जीवन की उच्च लागत से नाखुश हैं।

मतदान के लिए विद्यालयों, सार्वजनिक आवास ब्लॉकों और अन्य क्षेत्रों में 1,200 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थें और मतदान के लिए 12 घंटे की अवधि तय की गई थी। सिंगापुर में मतदान अनिवार्य है, जहां लगभग 27.6 लाख मतदाता हैं।

पीएपी पहले ही 97 संसदीय सीट में से पांच पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है।

निर्वाचन विभाग ने बताया कि मतदान समाप्त होने से तीन घंटे पहले शाम पांच बजे तक लगभग 82 प्रतिशत मतदान हुआ था।

चुनाव के नतीजे शनिवार देर रात आने की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट