अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने दूसरी बार आम चुनाव जीत लिया है.
एंथनी अल्बनीज़ की लेबर पार्टी चुनाव में बहुमत हासिल कर बिना किसी गठबंधन के अगली सरकार बनाएगी.
इस चुनाव में ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और विपक्ष के नेता पीटर डटन के बीच टक्कर मानी जा रहा थी.
डटन ने हार स्वीकार की और कहा कि उन्होंने अल्बानीज़ को बधाई देने के लिए फोन किया था.
लिबरल-नेशनल गठबंधन के पीटर डटन ब्रिसबेन में डिक्सन की अपनी सीट लेबर के अली फ्रांस से हार गए हैं.
जीत के बाद अल्बनीज़ ने कहा, "आस्ट्रेलियावासियों, आपके प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है."
उन्होंने कहा, "आज ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई मूल्यों , निष्पक्षता, आकांक्षा और अवसर के लिए वोट दिया है."
अल्बनीज़ ने कहा कि कल से ही वो अपने काम पर वापस आ जाएंगे.
एंथनी अल्बनीज़ लेबर पार्टी से हैं और साल 2022 से ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री हैं. वे करीब 30 सालों से सांसद रहे हैं.
एंथनी अल्बनीज़ को सत्ता में आने के बाद काफ़ी लोकप्रियता मिली, लेकिन हाल के दिनों में आवास की समस्या, जनजातीय मामलों और यहूदी विरोधी व इस्लामोफ़ोबिया जैसे मुद्दों को लेकर उन्हें दबाव का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया में लोग सीधे प्रधानमंत्री को नहीं चुनते. वे सांसदों को वोट देते हैं और जिस पार्टी को सबसे ज़्यादा सीटें मिलती हैं, उसी पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बनता है.(bbc.com/hindi)