अंतरराष्ट्रीय

पांच मई को बांग्लादेश पहुंच रही हैं पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया
02-May-2025 10:33 PM
पांच मई को बांग्लादेश पहुंच रही हैं पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया

बांग्लादेश नेशनल पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया करीब चार महीने बाद पांच मई को बांग्लादेश वापस पहुंच रही हैं. वह अपनी दो बहुओं के साथ चार मई को लंदन से रवाना होंगी.

बीएनपी अध्यक्ष के निजी चिकित्सक और पार्टी के स्थाई समिति के सदस्य ज़ाहिद हुसैन ने बीबीसी बांग्ला को यह बात बताई. उन्होंने बताया कि ज़िया के स्वास्थ्य की जांच शुक्रवार तक पूरी हो जाएगी.

ख़ालिदा ज़िया सात जनवरी को एयर एंबुलेंस से लंदन गई थीं. क़तर के अमीर के एंबुलेंस से ज़िया लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पहुंची थीं.

ख़ालिदा ज़िया की उम्र करीब 79 साल है. वह लीवर सिरोसिस, किडनी की समस्या और हृदय रोग सहित विभिन्न जटिल बीमारियों से पीड़ित थीं इसीलिए उन्हें लंदन के एक क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट