अंतरराष्ट्रीय

माल्टा के तट के निकट अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में एक जहाज पर हमला हुआ है. ग़ज़ा जा रहे इस जहाज पर हमले का आरोप इसराइल पर लगा है.
एनजीओ फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन ने बताया है कि उसके जहाज द कॉन्शियंस को शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 00:23 बजे निशाना बनाया गया और हमले के तुरंत बाद एसओएस सिग्नल जारी किया गया.
फ्लोटिला जहाज से भेजी गई इस संकट की सूचना की रिकार्डिंग बीबीसी के पास है. इसे पास के तेल टैंकर पर सवार चालक दल के एक सदस्य ने रिकॉर्ड किया था.
इसमें फ्लोटिला जहाज के कप्तान को जहाज पर ड्रोन हमलों और आग लगने की सूचना देते हुए साफ सुना जा सकता है.
माल्टा सरकार ने बताया है कि जहाज पर सवार सभी लोग "सुरक्षित हैं" और जहाज पर लगी आग पर "रात भर में काबू पा लिया गया".
एनजीओ ने इसराइली राजदूतों को "अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन, नाकाबंदी और नागरिक जहाज पर बमबारी" के आरोप में जवाब देने के लिए बुलाने की मांग की है.
इसराइली सेना ने कहा कि वह हमले की रिपोर्टों की जांच कर रही है. (bbc.com/hindi)