अंतरराष्ट्रीय
कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह चुनाव हार गए हैं. साथ ही उनकी पार्टी को भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
हार के बाद उन्होंने पार्टी के नेता पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है.
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जगमीत सिंह ने कहा, "न्यू डेमोक्रेट्स के लिए यह निराशा की रात है. हम तभी हारते हैं जब हम लड़ना बंद कर देते हैं."
एनडीपी का कनाडा के आम चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. कहा जा रहा है कि वह चुनावों में सिर्फ़ आठ सीटों पर सिमट सकती है.
कनाडा में हाउस ऑफ़ कॉमन्स में पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए पार्टियों को कम से कम 12 सीटों की ज़रूरत होती है.
कौन हैं जगमीत सिंह
जगमीत सिंह 46 साल के हैं. उनकी राजनीति का फोकस वर्कर्स और मजदूरों के मुद्दों के इर्द-गिर्द रहा है.
उन्होंने 2017 में उस वक्त इतिहास रच दिया था, जब वो कनाडा में एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व करने वाले अल्पसंख्यक और सिख समुदाय से आने वाले पहले नेता बने.
2019 में वो सांसद चुने गए थे. 2021 से एनडीपी ने ट्रूडो की लिबरल पार्टी को सरकार बनाए रखने में मदद की थी. (bbc.com/hindi)


