अंतरराष्ट्रीय

कनाडा चुनाव: शुरू हुई मतगणना, लिबरल और कंज़र्वेटिव पार्टी के बीच कांटे की टक्कर
29-Apr-2025 8:31 AM
कनाडा चुनाव: शुरू हुई मतगणना, लिबरल और कंज़र्वेटिव पार्टी के बीच कांटे की टक्कर

अमेरिका के साथ टैरिफ़ वॉर में उलझे कनाडा में आम चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों के नतीजे तय करेंगे कि कनाडा का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा.

इस वक़्त मतदान अपने आख़िरी चरण में हैं, इसी के साथ शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. कनाडा के इस चुनाव में मुख्य टक्कर लिबरल पार्टी और कंज़र्वेटिव पार्टी के बीच है.

इन दो मुख्य पार्टियों के अलावा ब्लॉक क्यूबेकॉइस, एनडीपी (न्यू डेमोक्रेट पार्टी) और ग्रीन पार्टी भी चुनाव लड़ रही हैं.

कनाडा के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीबीसी (कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) न्यूज़ के मुताबिक शुरुआती रुझानों में लिबरल पार्टी 19 सीटों पर आगे चल रही है.

छह सीटों पर बढ़त के साथ कंज़र्वेटिव पार्टी दूसरे स्थान पर है.

कनाडा की हाउस ऑफ कॉमन्स में 343 सीटें हैं. पिछली संसद में 153 सीटों के साथ लिबरल पार्टी सबसे बड़ा दल था.


अन्य पोस्ट