अंतरराष्ट्रीय
प्रवासी कैदियों वाली जेल पर अमेरिकी हवाई हमले में 68 की मौत: हूती विद्रोही
28-Apr-2025 1:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुबई, 28 अप्रैल यमन के हूती विद्रोहियों ने प्रवासी अफ्रीकी कैदियों वाली जेल पर कथित अमेरिकी हवाई हमले में 68 लोगों की मौत होने का दावा किया है।
इससे पहले उन्होंने इन हमलों में कम से कम 30 लोगों की मौत होने का दावा किया था लेकिन मृतक संख्या को बाद में बढ़ा दिया गया।
विद्रोहियों के नागरिक सुरक्षा संगठन ने अलग से बताया कि हमले में 47 अन्य लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस जगह पर करीब 115 कैदी बंद थे।
अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों के इस आरोप के बारे में पूछे गए सवालों का तत्काल जवाब नहीं दिया कि सादा प्रांत में हमला उन्होंने ही किया था।
हूती विद्रोहियों के ‘अल-मसीरा’ उपग्रह समाचार चैनल द्वारा प्रसारित ग्राफिक फुटेज में कथित रूप से मृतकों के शवों और घायलों को पड़े दिखाया गया। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे