अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका का दावा- हफ़्तों तक चले हमलों में 800 हूती ठिकानों को निशाना बनाया गया
28-Apr-2025 10:39 AM
अमेरिका का दावा- हफ़्तों तक चले हमलों में 800 हूती ठिकानों को निशाना बनाया गया

अमेरिकी सेना ने यमन में 800 से अधिक हूती ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है. अमेरिकी सेना का कहना है कि उसने 15 मार्च से यमन में हूती आंदोलन के ख़िलाफ़ लगातार हवाई और नौसैनिक हमले किए.

रविवार को हाल के अभियानों की जानकारी देते हुए एक बयान में, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसने "सैकड़ों हूती लड़ाकों और कई हूती नेताओं को मारा है".

अमेरिका ने कहा है कि वह लाल सागर और अदन की खाड़ी में ईरान समर्थित हूतियों के खतरे को ख़त्म करने की कार्रवाई कर रहा है.

यमन में, हूतियों - जो देश के बड़े हिस्से को नियंत्रित करते हैं - ने कहा कि रविवार को राजधानी सना पर अमेरिकी हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है.

हूतियों की ओर से चलाए जा रहे स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि लाल सागर तट पर अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 74 लोगों की मौत हुई और 171 अन्य घायल हो गए.

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने हूतियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर हमले करने का आदेश दिया था और धमकी दी थी कि उन्हें "पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा". (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट