अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध में अपने सैनिक भेजने पर क्या बोला उत्तर कोरिया का सरकारी मीडिया
28-Apr-2025 8:45 AM
रूस-यूक्रेन युद्ध में अपने सैनिक भेजने पर क्या बोला उत्तर कोरिया का सरकारी मीडिया

उत्तर कोरिया ने पहली बार पुष्टि की है कि उसने रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने के लिए अपनी सेना भेजी है.

ये जानकारी उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी कोरियन सेंट्ररल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) की एक रिपोर्ट में दी गई है.

न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर कोरिया की सेना ने दावा किया कि उसके सैनिकों ने नेता किम जोंग उन के आदेश पर कुर्स्क सीमा क्षेत्र को "पूरी तरह से मुक्त" कराने में रूसी सेना की मदद की.

दक्षिण कोरिया और पश्चिमी देशों की ख़ुफ़िया एजेंसियां अरसे से कहती रही हैं कि उत्तर कोरिया ने पिछले साल कुर्स्क में हजारों सैनिक भेजे थे.

केसीएनए ने कहा कि सैनिकों को तैनात करने का फैसला उत्तर कोरिया और रूस के बीच आपसी रक्षा संधि के अनुसार लिया गया था.

हाल ही में रूसी चीफ ऑफ स्टाफ वालेरी गेरासिमोव ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की "बहादुरी" की तारीफ़ की थी.

वालेरी गेरासिमोव ने यह भी दावा किया कि रूस ने देश के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है, वहीं यूक्रेन ने इस दावे काका यूक्रेन ने खंडन किया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट