अंतरराष्ट्रीय

पोप फ़्रांसिस का अंतिम संस्कार संपन्न, पार्थिव शरीर उनके पसंदीदा चर्च में दफ़नाया गया
26-Apr-2025 8:03 PM
पोप फ़्रांसिस का अंतिम संस्कार संपन्न, पार्थिव शरीर उनके पसंदीदा चर्च में दफ़नाया गया

ईसाई कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस का अंतिम संस्कार संपन्न हो गया है.

वेटिकन ने कहा है कि उनके पार्थिव शरीर को उनके पसंदीदा चर्च सेंटा मारिया मैगिगोर बैसिलिका में दफ़ना दिया गया है.

वेटिकन ने एक बयान में कहा, ''पोप फ़्रांसिस पिछली एक सदी से भी ज्यादा समय में पहले ऐसे पोप हैं जिनके पार्थिव शरीर को वेटिकन के बाहर दफ़नाया गया और वो भी एक निजी कार्यक्रम में. सिर्फ उनके बेहद नज़दीकी लोगों को ही श्रद्धांजलि देने दी गई.''

उनके शरीर को दफ़नाने से पहले वहां एक छोटी प्रार्थना रखी गई.

दुनिया भर के कई राष्ट्र प्रमुख पोप के अंतिम संस्कार समारोह में मौजूद थे.

भारत की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसमें हिस्सा लिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट