अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम हमले की निंदा की, क्या कहा?
26-Apr-2025 9:09 AM
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम हमले की निंदा की, क्या कहा?

UN PHOTO/LOEY FELIPE


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले पर बयान जारी किया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जारी बयान में कहा, "सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की."

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और शोक व्यक्त किया.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने घायल लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने दोहराया, "आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर ख़तरों में से एक है."

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य देश चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका हैं. इसके अलावा सुरक्षा परिषद में कई अस्थाई सदस्य देश होते हैं और ये समय-समय पर बदलते रहते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट