अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातचीत 'रचनात्मक' और 'उपयोगी' रही है. पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने ये जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पुतिन और स्टीव विटकॉफ़ की बैठक क़रीब तीन घंटे तक चली.
अमेरिका ने स्टीव विटकॉफ़ और पुतिन की बैठक के दौरान हुई चर्चा का विवरण तो जारी नहीं किया, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता कराने का प्रयास 'सफलतापूर्वक' चल रहा है.
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार देर रात अपने वीडियो संबोधन में कहा, "रूस के बिना शर्त युद्धविराम स्वीकार करने के लिए वास्तविक दबाव डालना ज़रूरी है."
ख़बरें है कि अमेरिका शांति प्रस्ताव के तहत यूक्रेन से रूस द्वारा कब्ज़ा किए गए अपने बड़े हिस्से के क्षेत्र को छोड़ने के लिए कह सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति फिर से बने हैं तब से वो यूक्रेन और रूस के बीच शांति प्रस्ताव कराने का प्रयास कर रहे हैं.
रूस ने यूक्रेन पर फरवरी 2022 में हमला किया था. अभी रूस का यूक्रेन के 20 फ़ीसदी हिस्सों पर कब्ज़ा है. (bbc.com/hindi)


