अंतरराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग
24-Apr-2025 9:38 AM
पहलगाम हमला: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार सुबह नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग बुलाई है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले के बाद बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई थी.

इसी के जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से ये मीटिंग बुलाई गई है.

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "भारत सरकार की ओर से आज शाम जारी किए गए बयान का जवाब देने के लिए गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग बुलाई है."

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

इस हमले के मद्देनजर बुधवार शाम को हुई सीसीएस की बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए. जिसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित किया जाना भी शामिल है. इसके साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का फ़ैसला किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट