अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले पर दी प्रतिक्रिया
23-Apr-2025 8:40 AM
अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले पर दी प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, "कश्मीर से अत्यंत दुखद खबर आ रही है. आतंक की इस लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है. हम मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूर्ण समर्थन है और गहरी सहानुभूति है."

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर चरमपंथी हमला हुआ है. अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि पर्यटकों पर बंदूकधारियों ने फ़ायरिंग की, जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और कहा है कि हमले के ज़िम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट