अंतरराष्ट्रीय
चीन की दूसरे देशों को चेतावनी, अमेरिका से ट्रेड डील की तो भुगतना होगा परिणाम
21-Apr-2025 8:36 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वो उन देशों का विरोध करता है जो अमेरिका के साथ ऐसे व्यापारिक समझौते कर रहे हैं, जिनसे चीन को नुकसान हो सकता है.
मंत्रालय ने ये साफ किया है कि अगर ऐसा कुछ होता है तो चीन कड़े जवाबी क़दम उठाने के लिए तैयार है.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने ये भी कहा है कि तुष्टीकरण से शांति नहीं मिलेगी और चीन दूसरों के साथ मिलकर अमेरिका की एकतरफा नीतियों का सामना करने के लिए तैयार है.
चीन का ये बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया है जिनमें कहा गया है कि अमेरिका अन्य देशों पर चीन के साथ व्यापार सीमित करने का दबाव डाल सकता है, बदले में उन देशों को टैरिफ़ में छूट दी जा सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ एलान के बाद से चीन और अमेरिका दोनों के बीच टैरिफ़ वॉर शुरु हो गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे