अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग, निर्वासित किए गए शख़्स का मुद्दा भी उठाया
20-Apr-2025 8:36 AM
ट्रंप के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग, निर्वासित किए गए शख़्स का मुद्दा भी उठाया

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में लिए गए फ़ैसलों के ख़िलाफ़ शनिवार को विरोध प्रदर्शन हुए और इसमें हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे.

"50501" के नाम से इस आंदोलन को जाना जाता है. इसका मतलब है कि '50 प्रदर्शन', '50 राज्य', '1' आंदोलन.

प्रदर्शनकारियों ने ग़लती से अल साल्वाडोर निर्वासित किए गए किल्मर अब्रेगो गार्सिया और अन्य कई मुद्दों के ख़िलाफ़ ये विरोध प्रदर्शन किया.

हालांकि, ट्रंप प्रशासन किल्मर अब्रेगो गार्सिया की अमेरिका वापसी के पक्ष में नहीं है.

इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने डिपार्टमेंट गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी के सरकारी नौकरियों में कटौती करने और अन्य ख़र्च को कम करने के निर्णय का भी मुद्दा उठाया.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट