अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप
19-Apr-2025 4:52 PM
पाकिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप

इस्लामाबाद, 19 अप्रैल पाकिस्तान में शनिवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र के पास 94 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप पूर्वाह्न 11:47 बजे दर्ज किया गया।

इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न हिस्सों समेत पाकिस्तान के एक बड़े क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

खैबर पख्तूनख्वा के निचले दीर, बाजौर, मलकंद, नौशेरा, दीर बाला, शबकदर और मोहमंद क्षेत्रों में भूकंप के सबसे शक्तिशाली झटके महसूस किए गए, जिससे निवासियों में व्यापक दहशत फैल गई।

 

 

 

अभी तक कहीं से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

पिछले शनिवार को पाकिस्तान की राजधानी और खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों के कुछ हिस्सों में 5.5 तीव्रता का भूकंप आने के बाद यह एक सप्ताह में दूसरा भूकंप था।

पाकिस्तान में अक्सर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। सबसे घातक भूकंप 2005 में आया था, जिसमें 74,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।  (भाषा) 


अन्य पोस्ट