अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में केएफ़सी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हिंसक हुआ, 170 से ज़्यादा गिरफ़्तार
19-Apr-2025 9:44 AM
पाकिस्तान में केएफ़सी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हिंसक हुआ, 170 से ज़्यादा गिरफ़्तार

पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय फूड चेन केएफ़सी के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मामले में 170 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, पाकिस्तान के बड़े शहरों जैसे कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में पुलिस ने कम से कम 11 घटनाओं की पुष्टि की है, जिनमें डंडों से लैस प्रदर्शनकारियों ने केएफसी की कई शाखाओं पर हमला किया और तोड़फोड़ की.

अधिकारियों के मुताबिक़, कम से कम 178 लोगों को इन हमलों में शामिल होने की वजह से गिरफ़्तार किया गया है.

बीबीसी उर्दू के अनुसार ये प्रदर्शन उस अंतरराष्ट्रीय अभियान से प्रेरित है, जो ग़ज़ा में युद्ध की वजह से इसराइल से जुड़े सभी सामानों और कंपनियों के बहिष्कार की बात करते हैं.

वहीं दूसरी ओर, केएफसी और उसकी अमेरिकी पैरंट कंपनी यम ब्रांड्स ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट