अंतरराष्ट्रीय

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि उनका मानना है कि परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ उनके देश के बीच समझौता होने की संभावना है.
अब्बास अरागची ने यह बात रूस में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोफ़ से मुलाक़ात के बाद कही है.
विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच होने वाली दूसरे दौर की बातचीत का नतीजा अमेरिका पर निर्भर करेगा, जो शनिवार को इटली में होनी है.
उन्होंने कहा, "हालांकि हमें अमेरिकी पक्ष की नीयत और मंशा पर गंभीर शक है, फिर भी हम कल की बातचीत में ईरान की गंभीरता और पूरी दृढ़ता के साथ हिस्सा लेंगे."
"हम ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के शांतिपूर्ण हल के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
अब्बास अरागची ने कहा, "अगर दूसरी तरफ़ (अमेरिका) भी इसी तरह की इच्छा हो और वे बेवजह और गैर-वास्तविक मांगें करने से बचें, तो मुझे लगता है कि समझौता होना मुमकिन है." (bbc.com/hindi)