अंतरराष्ट्रीय

रूस और यूक्रेन के बीच बार-बार विफल बातचीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्या बोले?
19-Apr-2025 8:48 AM
रूस और यूक्रेन के बीच बार-बार विफल बातचीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्या बोले?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर रूस और यूक्रेन शांति समझौते तक पहुँचने को 'बहुत मुश्किल' बना देते हैं तो अमेरिका आगे की बातचीत की मध्यस्थता करने से 'पीछे हट जाएगा.'

ओवल ऑफ़िस में ट्रंप ने मीडिया से शुक्रवार को कहा कि वह 'कुछ निश्चित दिनों में' युद्धविराम की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि यह 'जल्द से जल्द' हो जाए.

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी कुछ घंटे पहले ही कहा था, "अगर युद्धविराम समझौते को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिखा तो अमेरिका कुछ ही दिनों में रूस-यूक्रेन शांति समझौते के लिए मध्यस्थता का प्रयास छोड़ देगा."

ट्रंप से जब रूस और यूक्रेन के बीच समझौते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "यहां हम उन लोगों की बात कर रहे हैं जो कि मर रहे हैं. आदर्श रूप से तो हम इसे रोकने जा रहे हैं."

"अब अगर किसी वजह से दोनों में से कोई एक पक्ष इसे बहुत मुश्किल बना देता है तो हम बस कहेंगे कि तुम मूर्ख हो, तुम बेवकूफ हो और तुम भयानक लोग हो. हम बस इससे पीछे हट जाएंगे."

ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया कि अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ 'रूसी नैरेटिव फैला' रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट