अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में इस्लामाबाद से ख़ैबर पख़्तूनख़्वा तक बरसे ओले, मचाई तबाही
17-Apr-2025 8:37 AM
पाकिस्तान में इस्लामाबाद से ख़ैबर पख़्तूनख़्वा तक बरसे ओले, मचाई तबाही

SOCIAL MEDIA


पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे प्रांत ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के कई हिस्सों में बुधवार को अचानक आई ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी.

इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों और घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

बीबीसी उर्दू के अनुसार, इस्लामाबाद में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में इतने बड़े ओले कभी नहीं देखे.

ख़ैबर पख़्तूनख़्वा इलाके में भी ओलावृष्टि हुई और यहां के लंडी कोतल में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. इस कारण कई वाहन पानी में बह गए.

ओलावृष्टि के कारण कई कारों के शीशे टूटने के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ओलावृष्टि के कारण गाड़ियों के शीशे टूट गए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट