अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप ने परमाणु हथियार के मुद्दे पर ईरान को लेकर क्या कहा?
15-Apr-2025 10:05 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार का आइडिया छोड़ना होगा.
ट्रंप ने कहा, “ईरान हमारे साथ समझौता करना तो चाहता है, लेकिन कैसे, यह उनको नहीं मालूम है. हम शनिवार को मिले थे. अगले शनिवार एक और मुलाक़ात होने वाली है.”
उन्होंने कहा, “हो सकता है कि वो इस बात को खींच रहे हैं. मगर, ईरान को परमाणु हथियार का विचार छोड़ना होगा. उनके पास यह हथियार नहीं होने चाहिए.”
ट्रंप ने कहा, “यदि ज़रूरत पड़ी तो हम कड़े कदम उठाएंगे. हमारे लिए नहीं, बल्कि दुनिया के लिए. ये कट्टरपंथी लोग हैं, इनके पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए है.”
अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु मुद्दे पर एक बैठक हो चुकी है. अगली बैठक ओमान में होगी. अगर ये डील हो गई तो ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिकी प्रतिबंध हल्के हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे