अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई हार्वर्ड की फंडिंग पर रोक, क्या है इसकी वजह?
15-Apr-2025 8:50 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई हार्वर्ड की फंडिंग पर रोक, क्या है इसकी वजह?

-ब्रैंडन ड्रेनोन

ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि वो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 2 अरब डॉलर से ज़्यादा की फ़ेडरल फ़ंडिंग पर रोक लगा रहा है.

इस प्रतिष्ठित कॉलेज ने व्हाइट हाउस की मांगों की एक सूची को अस्वीकार कर दिया था. इसके बाद यह बात कही गई.

डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन ने एक बयान में कहा, “हार्वर्ड का बयान उस चिंताजनक अधिकारवादी मानसिकता को दर्शाता है, जो हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी और कॉलेज में व्याप्त है.”

इससे पहले, व्हाइट हाउस की ओर से हार्वर्ड को मांगों की एक सूची भेजी गई थी.

इसमें कहा गया था कि इन मांगों को यूनिवर्सिटी कैंपस में यहूदी विरोधी भावना से लड़ने के लिए तैयार किया गया है. इन मांगों में यूनिवर्सिटी के प्रशासन, प्रवेश और नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव की बातें शामिल थीं.

हार्वर्ड ने सोमवार को मज़बूती के साथ इन मांगों को ख़ारिज कर दिया. यूनिवर्सिटी ने कहा कि व्हाइट हाउस 'हमारे समुदाय पर नियंत्रण की कोशिश कर रहा है'. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट