अंतरराष्ट्रीय

हमास का दावा- इसराइली सेना ने ग़ज़ा के अस्पताल पर हमला किया
13-Apr-2025 12:20 PM
हमास का दावा- इसराइली सेना ने ग़ज़ा के अस्पताल पर हमला किया

हमास ने दावा किया है कि इसराइली हमले ने ग़ज़ा में मुख्य मेडिकल फ़ैसिलिटी के इंटेंसिव केयर और सर्ज़री डिपार्टमेंट को नष्ट कर दिया है.

ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में मिसाइल हमले के बाद ग़ज़ा पट्टी के अल-अहली बापटिस्ट अस्पताल से बड़ी लपटें और धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो में कुछ मरीज़ सहित कई लोग घटनास्थल से भागते नज़र आ रहे हैं. हमास ने इस हमले को एक 'भयानक अपराध' कहा है.

एक स्थानीय पत्रकार ने कहा कि इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक डॉक्टर को फोन किया था और अस्पताल खाली करने की चेतावनी दी थी.

नागरिक आपातकालीन सेवा के अनुसार, इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अस्पताल में काम कर रहे स्थानीय पत्रकार ने बताया कि इसराइली सेना के एक अधिकारी ने इमरजेंसी डिपार्टमेंट के एक डॉक्टर को फोन किया था. पत्रकार के मुताबिक़ अधिकारी ने अस्पताल को तुरंत खाली करने के लिए कहा था. (bbc.com/hindi)
 

 


अन्य पोस्ट