अंतरराष्ट्रीय

परमाणु समझौते पर ईरान और अमेरिका के बीच क्या बातचीत हुई?
13-Apr-2025 8:39 AM
परमाणु समझौते पर ईरान और अमेरिका के बीच क्या बातचीत हुई?

ईरान और अमेरिका के बीच ओमान की मध्यस्थता में शनिवार, 12 अप्रैल को अप्रत्यक्ष वार्ता हुई है. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की ये अप्रत्यक्ष वार्ता ओमान की राजधानी मस्कट में हुई.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर साल 2018 के बाद से ये दोनों देशों के बीच उच्चतम स्तर की बैठक थी. दोनों ही देशों ने पहले दौर की इस बैठक को 'रचनात्मक' बताया है. अगले हफ़्ते दूसरे दौर की चर्चा होगी.

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने किया. वहीं ईरानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने किया.

यह बैठक अलग-अलग कमरों में आयोजित की गई, जिसमें ओमान के विदेश मंत्री बदर बिन हम्माद अल-बुसैदी के ज़रिए दोनों देशों के प्रतिनिधियों को संदेश भेजे गए.

हालांकि अराग़ची और विटकॉफ़ ने बुसैदी की मौजूदगी में कुछ मिनट बात की.

वार्ता के बाद अब्बास अराग़ची ने ईरानी सरकारी टीवी से कहा, "मेरी राय में, पहली बैठक के रूप में यह एक रचनात्मक बैठक थी जो बहुत ही शांतिपूर्ण और सम्मानजनक माहौल में हुई, क्योंकि इसमें किसी भी तरह की अनुचित भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया."

वहीं व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि ये वार्ता 'बहुत सकारात्मक और रचनात्मक' थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट