अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने घोषणा की है कि उनकी सेना जल्द ही ग़ज़ा के ज़्यादातर हिस्सों में अपना हमला बढ़ाएगी.
इसराइल कात्ज़ ने यह भी कहा कि इसराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने ग़ज़ा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में रफ़ाह और ख़ान यूनिस शहरों के बीच के एक 'सुरक्षा क्षेत्र' पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
इसराइली सेना ने ख़ान यूनिस और उसके आस-पास के इलाक़ों को ख़ाली करने का आदेश भी जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि इसराइली सेना ग़ज़ा से किए गए हवाई हमलों, जिसकी ज़िम्मेदारी हमास ने ली है, के जवाब में हमला करने की तैयारी कर रही है.
दो महीने के युद्धविराम के बाद 18 मार्च को इसराइल ने हमास के ख़िलाफ़ अपना हमला फिर से शुरू कर दिया है.
तब से, इसराइल ने ग़ज़ा के बड़े क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया है, जिससे एक बार फिर लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. (bbc.com/hindi)