अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट करके कहा है कि अमेरिका "अपनी टैरिफ़ नीति पर वास्तव में अच्छा काम कर रहा है."
उन्होंने लिखा, "दुनिया और अमेरिका के लिए यह बहुत रोमांचक है. यह तेज़ी से आगे बढ़ रहा है."
अमेरिकी सामान पर चीन के 125 फ़ीसदी टैरिफ़ के एलान के बाद ट्रंप की ओर से यह पहली टिप्पणी है.
पिछले हफ़्ते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 34% टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी. यह 9 अप्रैल को लागू होना था लेकिन इसके चंद घंटे पहले ट्रंप ने इसमें 50% टैरिफ़ और बढ़ाने की घोषणा कर दी.
चीन ने इसके जवाब में बुधवार को अमेरिकी सामान पर टैरिफ़ को 50 फ़ीसदी बढ़ाते हुए 84 फ़ीसदी कर दिया.
गुरुवार को अमेरिका ने चीन पर टैरिफ़ को 145% करने का एलान कर दिया और बाक़ी देशों को 90 दिन की छूट देते हुए रेसिप्रोकल टैरिफ़ घटाकर एक समान 10 फ़ीसदी कर दिया. (bbc.com/hindi)