अंतरराष्ट्रीय

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल। भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) का एक छोटा सा हिस्सा 90 दिन में पूरा किया जा सकता है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत पर लगाए 26 प्रतिशत जवाबी शुल्क को 90 दिनों के लिए टालने का फैसला लिया है।
अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों ने समझौते के लिए बातचीत शुरू करने के लिए पहले ही संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है।
उन्होंने कहा कि “समझौते के शुरुआती बिंदुओं को अंतिम रूप देने की बहुत सारी संभावनाएं हैं। बीटीए के स्वरूप और आकार को अंतिम रूप देने की तमाम संभावनाएं मौजूद हैं।"
अधिकारी ने कहा कि अगर यह समझौता दोनों पक्षों के लिए ‘फायदेमंद’ साबित होता है तो 90 दिनों के भीतर सब कुछ संभव है ।
भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। दोनों पक्षों ने इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर तक समझौते के पहले चरण को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। दोनों देशों का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर करने का है।
सरकारी अधिकारी ने कहा, “इस पर काम शुरू हो गया है। भारत एक व्यापार समझौते पर बातचीत करने में अन्य देशों से बहुत आगे है।”
उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका से लगातार संपर्क में है। इस दौरान बहुत सारी बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होंगी जबकि कुछ यात्राएं भी हो सकती हैं।
अमेरिका ने दो अप्रैल को भारतीय वस्तुओं के आयात पर 26 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की। लेकिन नौ अप्रैल को ट्रंप प्रशासन ने इस साल नौ जुलाई तक यानी 90 दिनों के लिए इनके निलंबन का फैसला किया।
हालांकि भारत पर 10 प्रतिशत मूल शुल्क का लागू होना जारी रहेगा। (भाषा)