अंतरराष्ट्रीय

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले हफ़्ते दक्षिण पूर्व एशिया की यात्रा करेंगे. यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब चीन अमेरिकी टैरिफ़ से जूझ रहा है.
चीनी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़, राष्ट्रपति शी जिनपिंग 14 से 18 अप्रैल तक वियतनाम, मलेशिया, कंबोडिया की राजकीय यात्रा पर रहेंगे.
शी जिनपिंग की यह यात्रा 14 अप्रैल को वियतनाम से शुरू होगी. उसके बाद वो मलेशिया और कंबोडिया का दौरा करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम पर 46%, मलेशिया पर 24% और कंबोडिया पर 49% का टैरिफ़ लगाया है.
फिलहाल इस पर 90 दिनों की रोक लगाई गई है. इस दौरान, 10% का बेस टैरिफ़ लागू रहेगा.
बता दें कि अमेरिका ने चीन पर 145% टैरिफ़ लगाया है. वहीं, चीन ने अमेरिका पर 84% टैरिफ़ लगाया है.
चीन का कहना है कि अमेरिका की 'ज़बरदस्ती' के आगे झुकने की बजाय वह 'आख़िर दम तक लड़ना' पसंद करेगा. (bbc.com/hindi)