अंतरराष्ट्रीय

चीन पर अब कुल 145 फ़ीसदी टैरिफ़, व्हाइट हाउस ने बताया गणित
11-Apr-2025 8:43 AM
चीन पर अब कुल 145 फ़ीसदी टैरिफ़, व्हाइट हाउस ने बताया गणित

अमेरिका ने चीन पर लगने वाले टैरिफ़ को 125 फ़ीसदी से बढ़ाकर 145 फ़ीसदी कर दिया है.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका में आने वाले चीनी सामानों पर लगाया गया टैरिफ 145 फ़ीसदी है.

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह टैरिफ़ को बढ़ाकर 125 फ़ीसदी कर देंगे.

हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने अब पुष्टि की है कि पहले जो आंकड़ा बताया गया था, उसमें पहले से लागू 20 फ़ीसदी का टैरिफ़ शामिल नहीं था. यह अब उस पर अलग से जोड़ा जा रहा है, जिससे कुल टैरिफ़ 145 फ़ीसदी हो गया है.

इससे पहले चीन ने अमेरिकी सामानों पर 84 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी.

बुधवार को ट्रंप ने अपनी व्यापक टैरिफ़ योजना में बदलाव करते हुए चीन को छोड़कर बाक़ी उन सभी देशों पर 90 दिनों तक टैरिफ़ को टाल दिया है, जिन पर इसकी दरें काफी ऊंची थीं. लेकिन इस बीच सभी देशों पर दस फ़ीसदी का बेस टैरिफ़ लागू रहेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट