अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के रिजर्व सैनिकों ने ग़ज़ा युद्ध की आलोचना की, नेतन्याहू ने क्या कहा?
11-Apr-2025 8:42 AM
इसराइल के रिजर्व सैनिकों ने ग़ज़ा युद्ध की आलोचना की, नेतन्याहू ने क्या कहा?

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू वायुसेना के कुछ रिजर्व सैनिकों की ओर से ग़ज़ा युद्ध की आलोचना को खारि़ज कर दिया है. उन्होंने कहा उनकी इस 'आलोचना को माफ़' नहीं किया जा सकता है.

इसराइली सेना ने कहा कि वह उन सेवारत रिजर्व सैनिकों को बर्खास्त कर देगी, जिन्होंने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें हमास से लड़ाई के बजाय इसराइली बंधकों की रिहाई को प्राथमिकता देने की मांग की गई थी.

पत्र में ये भी कहा गया कि हाल में चल रही लड़ाई राजनीति से प्रेरित हैं और इससे बंधकों, इसराइली सैनिकों और मासूम नागरिकों की मौत होगी.

सेना ने कहा कि वह सेवारत रिजर्व सैनिकों को राजनीतिक विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने की अनुमति नहीं दे सकती.

इसराइल ने पिछले महीने ग़ज़ा में अपना हवाई और ज़मीनी अभियान दोबारा शुरू कर दिया था और कहा था कि इस सैन्य दबाव से हमास को मजबूर किया जा सकेगा कि वह अब भी उसके कब्जे़ में मौजूद बंधकों को रिहा करे.

क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ग़ज़ा में सात अक्तूबर 2023 के बाद से 50,880 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट